लबूब डॉल बनीं भाभी ! साड़ी-जूलरी में दिखा देसी अंदाज़, वायरल पोस्ट पर बोला यूजर- मेरी एक्स की याद दिला दी
इन दिनों इंटरनेट पर 'लबूब डॉल भाभी' छाई हुई हैं. इसमें लबूब डॉल को इंडियन कल्चरल लुक में देखा जा रहा है. इस डॉल को साड़ी पहनाई हुई है और उसे जूलरी से लाद रखा है. अब सोशल मीडिया पर 'लबूब डॉल भाभी' लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रही हैं.
Hindi