'मैंने हिंदी सिखा दी', मराठी-हिंदी भाषा विवाद में राज ठाकरे के पलटवार पर निशिकांत दुबे का तंज

महाराष्ट्र में हिंदी भाषी की पिटाई के बाद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि तुमको पटक-पटक कर मारेंगे. इस पर शुक्रवार को राज ठाकरे ने पटलवार करते हुए कहा कि आप मुंबई आइए, समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे.

Hindi