Mumbai में ‘Say No To Drugs’ रैली में बड़े पैमाने में शामिल हुए लोग, नेता और अभिनेता | NDTV India

Mumbai News: मुंबई के अंधेरी इलाके में ‘Say No To Drugs’ जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। एकता मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री योगेश कदम, अमृता फडणवीस, अभिनेता चंकी पांडे, अरबाज़ खान और समीर वानखेड़े जैसी हस्तियां शामिल हुईं। युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश दिया गया।

Videos