भाई-भाई के बाद अब चाचा-भतीजे में सुलह? शरद पवार संग जाने के नफा-नुकसान गिनने में जुटे अजित पवार!
खबर है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी पार्टी के साथ शरद पवार गुट से फिर जुड़ने की संभावना पर विचार कर रहे हैं. आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए उन्होंने अपने करीबी विधायकों से इस मसले पर राय मांगी है.
Hindi