महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ दर्दनाक हादसा, आरे वेयर बीच पर 4 पर्यटकों की डूबकर मौत

महाराष्ट्र के रत्नागिरी के आरे वेयर बीच घूमने गए 4 पर्यटकों की डूबकर मौत हो गई. ये हादसा शनिवार शाम का है. मृतकों के नाम उज़मा शेख, उमेरा शेख, ज़ैनब काज़ी और जुनैद काज़ी बताया जा रहा है.

Hindi