चंदन मिश्रा हत्याकांड में STF की बड़ी कार्रवाई, मुख्य शूटर तौसीफ सहित 8 गिरफ्तार

तौसीफ और नीशू खान के अलावा जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और अल्पना दास बताए जा रहा है. हर्ष घटना से दो दिन पहले शूटर को पारस अस्पताल ले गया था.

Hindi