सउदी के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ की 20 साल तक कोमा में रहने के बाद मौत- जब 15 साल की उम्र में हुआ था वह हादसा
सऊदी प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल ने अपनी जिंदगी के आखिरी दो दशक कोमा में बिताया और इस कारण उन्हें सऊदी अरब के "स्लीपिंग प्रिंस" के रूप में जाना जाता है.
Hindi