'ईरान समर्थित हूती' लिखते हो लेकिन 'वॉर क्रिमिनल आरोपी नेतन्याहू' नहीं- जोहरान ममदानी का BBC पर निशाना
जोहरान ममदानी इजरायल के मुखर आलोचक हैं. उन्होंने गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों को "नरसंहार" कहा है और इजरायली सेटलमेंच में काम करने वाली कंपनियों के साथ न्यूयॉर्क शहर के संबंधों में कटौती करने की मांग की है.
Hindi