'पिताजी ही बनेंगे मुख्यमंत्री', जन्मदिन पर रुद्राभिषेक के बाद बोले सीएम नीतीश के बेटे निशांत
निशांत ने कहा, 'प्रदेशवासियों को विश्वास है कि पिताजी ने जो 20 साल में काम किया है, उसका फल वे जरूर देंगे.' उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की, 'अब चुनाव नजदीक है. फिर से एनडीए को विजयी बनाएं और पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं.
Hindi