प्रोड्यूसर पर 12 लाख का कर्ज, डायरेक्टर ने दी फिल्म बनाने की राय, देव आनंद-जीतेंद्र ने की रिजेक्ट, 70 लाख के बजट में कमाए ढाई करोड़

दिग्गज डायरेक्ट चंद्र बारोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. चंद्र बरोट वह शख्स हैं, जिन्होंने 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की "डॉन" को डायरेक्ट किया.

Hindi