दिल्ली की 'ड्रग्स क्वीन' का 'जेल जैसा' ठिकाना, खिड़कियों से यूं चलता था करोड़ों का धंधा, नशे के कारोबार का पूरा राज जानिए
कुसुम और उसके गिरोह ने अपने ड्रग ऑपरेशन को पुलिस की नजरों से बचाने के लिए पूरी तरह व्यवथित सिस्टम बना रखा था. लेकिन कहते हैं न कि पाप की उम्र आखिर कितनी लंबी होगी! कानून के लंबे हाथ ड्रग्स क्वीन के गिरेबां तक पहुंच ही गए.
Hindi