Chhangur का ISI कनेक्शन... युवती की AK-47 के साथ फोटो, आतंकी ट्रेनिंग दिए जाने का शक

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण रैकेट के पर्दाफाश होने के बाद से कई नए खुलासे हो रहे हैं. अब इसमें आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. अब तक इस मामले में गोवा, कोलकाता, मुजफ्फरनगर, देहरादून, जयपुर और दिल्ली से 10 गिरफ्तारियां हुई हैं. लेकिन सबसे हैरान करने वाला मामला तब आया जब इस गिरोह की एक युवती की AK-47 के साथ सोशल मीडिया पर फोटो सामने आया. पुलिस को ये उस लड़की की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से मिली है. इससे ये शक गहरा गया कि इन लोगों को आतंकी ट्रेनिंग भी दी जा रही थी या फिर वे कट्टरपंथी संगठनों के संपर्क में थे. पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में भी कहा गया है कि इस नेटवर्क में लव जिहाद का उपयोग कर तथा विदेश से प्राप्त धन से धर्म परिवर्तन व Radicalisation के साक्ष्य मिले है. यह प्रणाली ISIS का सिग्नेचर तरीका है.

Videos