डेंगू से पहले खत्म होगा मलेरिया, भारत का पहला स्वदेशी टीका तैयार

इस टीके की खास बात यह है कि यह रक्त में मलेरिया परजीवी पहुंचने से पहले ही उसे रोक देता है, साथ ही मच्छरों के ज़रिए इसके फैलाव पर भी रोक लगाता है. इसे एक सुरक्षित बैक्टीरिया लैक्टोकोकस लैक्टिस की मदद से तैयार किया गया है, जो आमतौर पर दही और पनीर बनाने में इस्तेमाल होता है.

Hindi