Hindi Marathi Controversy: MNS के बाद अब BJP सिखा रही है लोगों को मराठी, शुरू हुई मराठी पाठशाला

Hindi Marathi Language Row: मुंबई के बोरीवली इलाके में बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा और विक्रेता संगठन ने मिलकर मराठी सिखाने की अनोखी पहल की। ‘चौपाल’ के रूप में आयोजित इस मराठी पाठशाला में बड़ी संख्या में हिंदी भाषी नागरिक शामिल हुए। इसका मकसद सांस्कृतिक एकता और मराठी भाषा को बढ़ावा देना है। वीडियो में पाठशाला के दृश्य, सहभागिता और कार्यक्रम की झलक शामिल है। 

Videos