सीता का रोल कर पापा से बुरी तरह पिटा था ये एक्टर, आज 33 साल में कर चुका है 750 से ज्यादा फिल्में, करोड़ों की है नेटवर्थ
इस एक्टर के लिए मुंबई में शुरुआती दिन आसान नहीं थे. छोटे-मोटे रोल, बी-ग्रेड फिल्में और कई बार भूखे पेट सोना...रवि ने यह सब देखा. 1992 में उनकी पहली फिल्म पीतांबर रिलीज नहीं हो सकी लेकिन इन्होंने ने हिम्मत नहीं हारी.
Hindi