Changur Baba Exposed: धर्मांतरण कराने वाले देश में और कितने छांगुर? | Agra Conversion Case

Changur Baba Exposed: NDTV पर छांगुर के धर्मांतरण रैकेट से लेकर उसकी बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ. हजारों लड़कियों को अवैध तरीके से इस्लाम कबूल करवाने के आरोप लगे तो दूसरी तरफ विदेशों की फंडिंग के चलते करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया और अब ये 100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग जांच के रडार पर है. ईडी ने छांगुर का स्विटरजरलैंड और पनामा तक का लिंक खंगाल लिया है लेकिन बात सिर्फ छांगुर की नहीं है. सवाल है कि छांगुर जैसे कितने लोग धर्मांतरण के इस रैकेट से जुड़े हैं देश में और कितने छांगुर हैं कितने गुर्गे हैं?

Videos