द बंगाल फाइल्स में काला सच देख चीख पड़े लोग, थियेटर में बजती रही तालियां और रोते रहे दर्शक
द बंगाल फाइल्स को लिखा और डायरेक्ट किया है विवेक रंजन अग्निहोत्री ने, और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने बनाया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे.
Hindi