11 मिनट में 7 बम ब्लास्ट, कैसे थम गई थी मुंबई की लाइफलाइन...189 बेकसूरों ने गंवाई थी जान
Mumbai Local Train Bomb Blast Case: मुंबई लोकल ट्रेन बम ब्लॉस्ट केस में सभी 12 आरोपियों को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. पीड़ितों के दिलोदिमाग में आज भी उन बम धमाकों की गूंज है, जिसने मुंबई की लाइफलाइन को दहला दिया था.
Hindi