‘जीतू भाई, ब्लास्ट हुआ... 2006 में मुंबई को दहला देने वाले बम धमाकों की आंखोंदेखी
पहला विस्फोट शाम 6:24 बजे खार स्टेशन के पास बोरीवली जाने वाली ट्रेन में हुआ. यह वही विस्फोट था जिसे ओडिस्टीवन गोम्स ने देखा और मुझे इसके बारे में बताया. इसके बाद माटुंगा रोड, माहिम, बांद्रा, जोगेश्वरी और खार स्टेशनों के पास या परिसर में छह अन्य विस्फोट हुए.
Hindi