शाहरुख खान की बाजीगर की ओरिजिनल स्क्रिप्ट थी कुछ और, 32 साल बाद डायरेक्टर ने किया खुलासा

शाहरुख खान की बाजीगर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल लीड रोल में नजर आईं थीं. उस समय में जहां लीड हीरो मसीहा टाइप के रोल करते थे वहीं बाजीगर में शाहरुख किलर बने थे.

Hindi