बॉलीवुड की वो शादी, जिसमें आए सिर्फ 37 लोग, लेकिन खर्च हुए 77 करोड़

रणवीर-दीपिका, अनुष्का-विराट, प्रियंका-निक जोनस वो स्टार कपल हैं, जिन्होंने अपनी शादी में बेहिसाब पैसा खर्च किया था. ऐसे में एक कपल ऐसा भी है, जिसकी शादी में महज 40 मेहमान आए थे, फिर भी इनकी शादी में तकरीबन 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था.

Hindi