सोनम कपूर ने एक बार में खाएं 40 समोसे, तो 14 को चट कर गए थे ऋतिक रोशन, समोसे में आखिर ऐसा क्या है कि बड़े-बडे़ लोग इसके दीवाने हैं

11वीं सदी के ईरानी इतिहासकार अबुल फजल बैहाकी ने अपनी किताब 'तारीख-ए-बैहाकी' में इसका जिक्र किया, जहां यह कीमा और मेवों से भरी एक शाही नमकीन डिश के रूप में परोसी जाती थी. तब इसे न तो तला जाता था और न ही आग में सेंका जाता था.

Hindi