उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार को सलाह पर चढ़ा बिहार का सीयासी पारा, क्या चाहती हैं राबड़ी देवी
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को JDU को बागडोर अपने बेटे निशांत कुमार को सौंपने की सलाह दी है. कुछ ऐसी ही सलाह राजद नेता रबड़ी देवी ने भी दी है.आइए जानते हैं कि नीतीश को दी जा रही इन सलाहों के पीछे की राजनीति क्या है.
Hindi