बाजीगर के इंस्पेक्टर करण का बेटा बड़ा होकर दिखता है हैंडसम-हंक, तस्वीरे देख कर फैंस को सिद्धार्थ रे की आई याद, बोले- ये तो पापा की कॉपी...

सिद्धार्थ ने साउथ की एक्ट्रेस और फिल्म सौगंध की हीरोइन शांतिप्रिया से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. सिद्धार्थ रे अब इस दुनिया में नहीं हैं. कम उम्र में ही हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया,. सिद्धार्थ रे के बेटे शिष्या अब बड़े हो गए हैं

Hindi