मिलिए अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे से, शाहरुख और सलमान के खास दोस्त, दोनों सुपरस्टार के बीच कराया था पैचअप

चिक्की पांडे और शाहरुख खान बॉलीवुड में शाहरुख के संघर्ष के दिनों से ही दोस्त हैं. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, चिक्की ने ही शाहरुख और सलमान खान के बीच पैचअप कराया था.

Hindi