मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या की फाइलें हुईं जारी, ट्रंप के इस कदम का परिवार क्यों कर रहा विरोध?
मार्टिन लूथर किंग की अप्रैल 1968 में मेम्फिस, टेनेसी में हत्या कर दी गई थी. जेम्स अर्ल रे को हत्या का दोषी ठहराया गया था और 1998 में जेल में उसकी मृत्यु हो गई, लेकिन किंग के बच्चों ने संदेह व्यक्त किया है कि वह हत्यारा नहीं था.
Hindi