27 लाख के साथ स्‍कूटी भी ले उड़ा, दिल्‍ली से भागा चोर लुधियाना से हुआ गिरफ्तार

राम कुमार वर्मा ने 18 जुलाई को थाने में शिकायत दी थी कि उनका कर्मचारी जितेन्द्र मेहता उर्फ जीत 15 जुलाई को ऑफिस से 27 लाख रुपये लेकर निकला था, उसे ये रकम मालिक के कहने पर लानी थी, लेकिन वह रुपये लेकर फरार हो गया और फोन भी बंद कर लिया.

Hindi