Vijay Deverakonda, Rana Daggubati समेत टॉलीवुड के 29 सितारों पर ED ने कसा शिकंजा | BREAKING NEWS

Tollywood के कई बड़े सितारों पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है. एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले के मामले में ईडी ने कई मशहूर हस्तियों को समन भेजा है. इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), मांचू लक्ष्मी (Lakshmi Manchu), प्रकाश राज (Prakash Raj), निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal), अनन्या नागल्ला (Ananya Nagalla) और श्रीमुखी (Sreemukhi) सहित 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ जांच शुरू की गई है. ईडी ने राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और मांचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है. जांच एजेंसी इस बात की तह तक जाना चाहती है कि क्या इन हस्तियों का सट्टेबाजी ऐप से कोई वित्तीय संबंध था और क्या इसमें अवैध धन का लेन-देन हुआ. 

Videos