कोविड के बाद से 'ज‍िंदा महसूस करने' की चाह ने बढ़ाया ज्‍वालामुखी ट्रेंड, एडवेंचर से भरा है हर पल

Volcanic Tourism: छुट्टियों का मतलब है, आराम और सुकून. लेकिन आज की पीढ़ी के लिए यह परिभाषा बदल गई है. अब लोग आराम न कर के नए ट्रेंड फॉलो करते है. जहां वो जोश और जोखिम भरे काम करते है. इस बदलाव को एक नए ट्रेंड ने सही साबित किया है. जहां यात्री ज्वालामुखी के पास घूमने जाते हैं.

Hindi