फर्श पर सोना, बंधे हाथ कुत्तों जैसा खान… ट्रंप के ‘जेल’ में प्रवासियों की जानवरों सी हालत- रिपोर्ट

ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में अमेरिका के फ्लोरिडा में बने तीन डिटेंशन सेंटर की बात बताई गई है. इसके अनुसार यहां प्रवासी कंक्रीट के फर्श पर सोते हैं, अपने जूतों को तकिए के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

Hindi