दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को पहना रहे थे जयमाला, फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर ने बनाया ऐसा एंगल, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

इस वीडियो में कॉफी रंग का वेलवेट लहंगा पहने दुल्हन और पिंक रंग के सूट-बूट में दूल्हे राजा को देखा जा रहा है. जयमाला के प्रोग्राम में दूल्हा और दुल्हन दोनों में ही अकड़ वाला करंट दिख रहा है.

Hindi