खूब उछली कुर्सियां, विधायकों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की... बिहार विधानसभा में जमकर बवाल

विपक्षी विधायकों ने एसआईआर के खिलाफ वेल में पहुंचकर स्पीकर के सामने कुर्सी उठाई और कुछ विधायकों ने टेबल भी पलट दिया. इस दौरान मौजूद मार्शल ने विधायकों को रोकने की कोशिश की. विधायकों ने रिपोर्टिंग टेबल पर कुर्सी फेंकी और टेबल को उठाकर पलट दिया.

Hindi