7वीं फेल हाजी कलीमुल्लाह ने 'आम' में किया वह कमाल, जो बड़े बड़े कृषि वैज्ञानिक भी नहीं कर पाए

कलीमुल्लाह खान. दुनिया उन्हें 'मैंगो मैन ऑफ इंडिया' के नाम से जानती है. हाजी कलीमुल्लाह ने वो कारनाम कर दिखाया है, जिसकी मिसाल दुनिया में शायद ही कहीं मिले. दरअसल उन्होंने एक ही पेड़ पर आम की 300 से अधिक किस्में विकसित कर दी हैं.

Hindi