Bihar Voter List: BJP और NDA के लोग.. SIR पर Prashant Kishor के बड़े सवाल, Nitish Kumar कह दी बड़ी बात
Bihar Voter List: प्रशांत किशोर ने सारन में SIR को लेकर बड़ा बयान देते हुए चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग गरीबों और सत्ता विरोधियों के वोटर लिस्ट से नाम हटा रहा है। PK ने कहा, “हम पहले दिन से ही इसके(SIR) खिलाफ हैं। हम कहते आ रहे हैं कि चुनाव आयोग ने समाज के उन लोगों के नाम हटाने का प्रयास किया है जो सत्ताधारी दल के खिलाफ हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं, जो गरीब हैं, जो व्यवस्था से नाखुश हैं... चुनाव आयोग को किसी की नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। अगर चुनाव आयोग आपका नाम हटा रहा है, तो आपको इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए... सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, नवंबर में नीतीश कुमार, NDA को सत्ता से जाने से कोई नहीं रोक सकता।” | SIR Protest | Prashant Kishor | Nitish Kumar #BiharVoterList #SIR #PrashantKishor #NitishKumar #BJP #NDA
Videos