पाकिस्तान कट्टरता और आतंकवाद में डूबा हुआ है... यूएन में पाक को भारत की दो टूक, IMF के कर्ज पर भी घेरा
पाकिस्तान काे जवाब देते हुए भारत ने कहा कि एक तरफ भारत है- लोकतांत्रिक, समावेशी और उभरती अर्थव्यवस्था, और दूसरी तरफ पाकिस्तान है- जो आतंकवाद और कट्टरपंथ में डूबा हुआ है. भारत ने साफ कहा- आतंकवाद के लिए कोई सहनशीलता नहीं होनी चाहिए.
Hindi