पंचायत-4 के बाद इतना बदल गई प्रधानजी की बेटी रिंकी, ग्लैमरस अंदाज देख सचिवजी भी रह जाएंगे हैरान

प्रधानजी और मंजू देवी की बेटी कारोल निभा रही हैं सानविका नाम की एक्ट्रेस. जो अपने सोबर लुक से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. लेकिन उनकी लेटेस्ट पोस्ट देखकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. खुद उन्हें दिल दे चुके सचिव भी शायद अपनी आंखों पर यकीन न कर सकें.

Hindi