बिहार: फोन चोरी के बाद सिम कराई ब्लॉक, फिर भी अकाउंट से उड़े लाखों रुपये

'पीड़ित ने मोबाइल चोरी होते ही सिम कार्ड ब्लॉक करवा दिया था, लेकिन इसके बावजूद ठगों ने उसके यूपीआई एप से 13 बार ट्रांजेक्शन कर डाले.'

Hindi