सावन शिवरात्रि: अपने भोले को जल चढ़ाने के लिए देखिए कांवड़ियों की दौड़

कोई शिव की प्रतिमा कंधे पर उठाए दौड़ लगा रहा है. कंधे पर कांवड़ लिए युवा समूह में  दौड़ लगा रहे हैं. वाहनों पर भगवा झंडे लगाकर कुछ बाइकसवार कांवड़िये बढ़े जा रहे हैं. पूरा कांवड़िया मार्ग ऐसे दृश्‍यों से पटा है.

Hindi