जिस स्कूटर ने गायक को दिलाया नाम, अब बना उसका स्मारक
लोकप्रिय गुजराती गायक जिग्नेश कविराज के परिवार ने एक पुराने स्कूटर के लिए स्मारक बना दिया है. यह वही स्कूटर है, जिस पर सवार होकर गायक और उनके पिता ने गांव-गांव जाकर कार्यक्रम किए थे.
Hindi