कांवड़ यात्रा में DJ पर थिरकती दिखीं डांसर्स, कावंड़िए बना रहे थे Video, यूजर्स बोले- ये कैसे शिव भक्त हैं
कांवड़ यात्रा में नाच रहीं लड़कियों के वायरल वीडियो से लोगों में एक बार फिर रोष उत्पन्न हो रहा है. लोग इसे शर्मनाक और वाहियात हकरत बता रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि टेंपो पर डीजे बजाकर भगवा रंग के कपड़ों में कैसे दो लड़कियां डांस कर रही है.
Hindi