'सैयारा' से कम से नहीं है मोहित सूरी की असल प्रेम कहानी, 'पाप' के पोस्टर में उदिता गोस्वामी को देख मांगी थी ये
साल 2005 में मोहित ने उदिता के साथ फिल्म जहर डायरेक्ट की, जिसमें उनके कजिन इमरान हाशमी हीरो थे. साल 2013 में मोहित ने उदिता से शादी रचा ली. आज यह कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं.
Hindi