अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म नहीं है 'सैयारा', इन विज्ञापनों और फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर
अनीत पड्डा सैयारा से पहले कई ऐड फिल्म्स, मूवीज, टीवी शो और सीरीज में काम कर चुकी हैं. फैंस ने उनके विज्ञापनों और पिछले काम की झलकियां शेयर करते हुए लिखा, आपने हमारा दिल चुरा लिया.
Hindi