भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.5%, 2026 में 6.7% की दर से बढ़ेगी, महंगाई पर लगेगी लगाम: ADB

India GDP Growth Rate: ADB की इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत की आर्थिक सेहत लगातार सुधर रही है.मांग मजबूत है,महंगाई काबू में है,और वैश्विक माहौल में भी भारत का प्रदर्शन शानदार है.अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो भारत आने वाले दो सालों में तेजी से आगे बढ़ने वाली ग्लोबल इकोनॉमी के रूप में बना रहेगा.

Hindi