बी वेनम महंगा क्यों होता है? किन बीमारियों में काम आता है और इसके नुकसान क्या हैं? जानिए

Bee Venom Uses: मधुमक्खी काटने पर होने वाले दर्द और एलर्जी के इलाज के लिए भी इसी बी-वेनम का इस्तेमाल होता है. कुछ जगहों पर इसे जोड़ के दर्द, पार्किंसन, नर्व पेन जैसी बीमारियों में भी आजमाते हैं, लेकिन इन्हें मेडिकल साइंस की प्रमाणिक दवाओं में शामिल नहीं किया गया है.

Hindi