सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट को दी राहत, मारन का 1323 करोड़ रुपये का दावा किया खारिज

स्पाइसजेट और KLL एयरवेज के बीच ये विवाद साल 2015 में शुरू हुआ था, जब स्पाइसजेट की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं थी. तब मारन और केएएल ने अपने शेयर सिर्फ 2 रुपये में अजय सिंह को सेल कर दिए.

Hindi