Fake Embassy Busted In Ghaziabad: फर्जी दूतावास का भंडाफोड़,आरोपी Harsvardhan Jain को पुलिस ने पकड़ा

Fake Embassy Ghaziabad News: आपने फर्जी कॉल सेंटर या फर्जी ऑफिस बना कर लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने फर्जी दूतावास ही बना लिया हो. दूतावास भी उन देशों के नाम पर जो कहीं धरती पर कहीं है नहीं. ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में. गाजियाबाद में कुछ लोगों ने मिलकर एक फर्जी दूतावास ही बना डाला है. इस रैकेट का खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया है. एटीएफ ने इस मामले में एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान हर्ष वर्धन के रूप में की है. हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था. | UP News | UP Police #Ghaziabad #FakeEmbassy #HarsvardhanJain

Videos