रेंट वाले पते पर 25 लाख लोन लेकर किराएदार बीवी-बच्चों समेत हुआ कल्टी, मालिक के पल्ले पड़ी मुसीबत

हाल ही में एक किराए की दुकान पर 25 लाख का लोन लेकर किराएदार बीवी और बच्चों के साथ फरार हो गया. अब बैंक वाले उस मकान मालिक से पूछताछ कर रहे हैं, जिसने उसे दुकान दी थी.

Hindi