लग्जरी गाड़ियां, आलीशान मकान... गाजियाबाद का शातिर ठग उन देशों का राजदूत, जो दुनिया में है ही नहीं
Fake Embassy In Ghaziabad: आलीशान मकान और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने वाला शातिर ठग हर्ष वर्धन खुद को ऐसे देशों का राजदूत बताता था, जो दुनिया में है ही नहीं. उसके घर से उसकी PM मोदी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ वाली तस्वीर भी मिली.
Hindi