31 साल से लापता है ये एक्टर, फैंस की नजरों ने ढूंढ ली खूबसूरत बेटी, फोटो देख बोलेंगे- हीरोइन कब बनेगी
80 के दशक की मूवीज के फैन हैं तो राज किरण नाम आपके लिए काफी जाना पहचाना नाम होगा. वो सादगी से भरी शक्ल, गहरी आंखें जिसमें एक साथ बहुत से जज्बात गोते लगाते नजर आते हैं. और दमदार एक्टिंग ही राज किरण की पहचान रही है.
Hindi