Maneka Gandhi ने 'सूर्या' पत्रिका में Jagjivan Ram के बेटे की आपत्तिजनक तस्वीरें प्रकाशित की थीं?
Operation Suresh Ram: ये कहानी है भारत के पहले राजनीतिक सेक्स स्कैंडल (Sex Scandle)की, जिसे "ऑपरेशन सुरेश राम" (Operation Suresh Ram)के नाम से जाना जाता है। हालांकि इसके मुख्य किरदार, या यूं कहें कि शिकार बने थे बिहार के विधायक सुरेश कुमार राम। लेकिन इस पूरे मामले का सबसे बड़ा खामियाज़ा उनके पिता बाबू जगजीवन राम (Jagjivan Ram) को भुगतना पड़ा। दरअसल, दलित समुदाय (Dalit community)से आने वाले बाबूजी यानी जगजीवन राम उस समय प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Prime Minister Morarji desai)की सरकार में उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री थे। राजनीतिक समीकरण कुछ ऐसे बन रहे थे कि यह लगभग तय माना जा रहा था कि मोरारजी देसाई के बाद जगजीवन राम ही प्रधानमंत्री (Prime Minister)पद के सबसे मज़बूत दावेदार होंगे। लेकिन उनके बेटे सुरेश राम की एक गलती ने करीब-करीब हाथ में आ चुकी प्रधानमंत्री की कुर्सी को जगजीवन राम से हमेशा के लिए छीन लिया। सेक्स, सियासत, सत्ता और साज़िश की बिसात पर खेले गए इस राजनीतिक खेल को बाद में नाम दिया गया — "ऑपरेशन सुरेश राम"। तो सवाल उठते हैं, किसने रची थी ये साज़िश?, कैसे फँसाया गया सुरेश राम को सियासी जाल में? और कौन थी उनकी गर्लफ्रेंड सुषमा चौधरी? साथ ही इस पूरी कहानी में बिहार के नेता के. सी. त्यागी, की क्या भूमिका थी? तो आइए, शुरू करते हैं — कहानी "ऑपरेशन सुरेश राम" की। Jagjivan Ram | Maneka Gandhi | Morarji Desai | Jagjivan Ram Son Scandal
Videos